VIDEO: लाइव मैच के दौरान शख्स ने लगाई शेन वॉर्न से गुहार, दिग्गज स्पिनर ने बना दिया दिन

Updated: Sun, Sep 05 2021 12:53 IST
Image Source: Twitter

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ। मैदान पर मौजूद एक शख्स ने कमेंट्री कर रहे शेन वॉर्न की ओर इशारा करते हुए एक पोस्टर, गेंद और वॉर्न की किताब पकड़ी थी। शख्स ने जो पोस्टर पकड़ा था उसपर लिखा था, 'हाय शेन क्या मुझे तुम्हारा सिग्नेचर मिल सकता है?'

शेन वॉर्न द्वारा इस पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद उस शख्स ने एक और पोस्टर लहराया जिसपर लिखा था, 'शेन वॉर्न हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।' कमेंट्री कर रहे शेन वॉर्न ने उस शख्स को रिप्लाई करते हुए कहा, 'बहुत-बुहत धन्यवाद। मैं जरूर आऊंगा और साइन करूंगा लेकिन अभी मैं काम कर रहा हूं। मैं खेल खत्म होने के बाद तुम्हें तलाश लूंगा।'

शेन वॉर्न की बातों को सुनकर उस शख्स ने मैदान पर से ही थंब्स अप करके इशारा किया। कुछ देर बाद शेन वॉर्न खुद मैदान पर उस शख्स के पास आए और उसे अपना ऑटोग्राफ दिया। शेन वॉर्न के ऐसा करने पर वहां पर मौजूद सभी भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई। वहीं अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।

टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 127 रनों की पारी खेली वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 61 रन बनाए। टीम इंडिया की बढ़त 171 रनों की हो गई है। फिलहाल विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली रॉबिंसन ने 2 विकेट लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें