रविचंद्रन अश्विन या कुलदीप यादव, शेन वॉर्न ने किया अपने पंसदीदा भारतीय स्पिनर के नाम का खुलासा
15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि विदेशी सरजमीं पर रविचंद्रन अश्विन नहीं कुलदीप यादव भारत के नंबर 1 स्पिनर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न की भारतीय स्पिनर्स में पहली पसंद कुलदीप ही हैं।
वॉर्न ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “देखिए, मैं पक्षपाती हूं। मैं चाहता हूं कि स्पिनर्स हमेशा खेलें। ज्यादा से ज्यादा स्पिनर खिलाए जाएं चाहे वह ऑफ स्पिनर हो या फिर लेग स्पिनर। लेकिन मेरे लिए ज्यादा लेग स्पिनर्स ठीक हैं। मुझे लगता है कि ये बात साबित हो चुकी है कि लेग स्पिनर आपको हर परिस्थिति में मैच जीतने में मदद करते हैं,चाहे वह अपने देश में हो या बाहर। इसलिए मुझे उम्मीद है कि भारत कुलदीप को हर परिस्थिति में मौका दे क्योंकि वह एक क्लास गेंदबाज हैं।”
गौरतलब है कि कुलदीप ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। वहीं अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। वहीं फिटनेस की पेरशानी के कारण 2018 में अश्विन