28 साल का ये गेंदबाज़ हो सकता है बुमराह की रिप्लेसमेंट, वॉटसन बोले, 'वो तेज है और स्विंग भी करवाता हैं'

Updated: Tue, Oct 04 2022 11:18 IST
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और अब बीबीसीआई ने भी अधिकारी तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी है, क्योंकि हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप में भी टीम इंडिया को बुमराह की काफी कमी खली थी। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बुमराह की रिप्लेसमेंट पर अपनी राय रखी है।

शेन वॉटसन का मानना है कि बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर इंडियन टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाना चाहिए। वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू शो पर बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'मैं जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध ना होने पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करना चाहूंगा।'

उन्होंने कहा, 'सिराज नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। वह तेज हैं और स्विंग भी करा सकते हैं। इसी के साथ उनकी डिफेंस स्किल्स भी काफी अच्छी हैं। सिराज पिछले कुछ वर्षों में बेहतर हुए हैं, जैसा कि हमने आईपीएल में भी देखा है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह काफी प्रभाव डाल सकते हैं।'

ये भी पढ़े : टूट गए हैं पृथ्वी, चयनकर्ता बार-बार कर रहे हैं इग्नोर; वनडे सीरीज में भी नहीं दिया मौका

भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना होगा मुश्किल: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने यह भी साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया का टूर्नामेंट जीत पाना काफी मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह नई गेंद से टीम के लिए विकेट चटकाते हैं, वहीं डेथ ओवर्स में रन रोकने का भी काम करते थे। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से पहले भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में एक बड़ा झटका पहले भी लग चुका था। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें