दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के हीरों रहे शेन वॉटसन ने कोटला की पिच को बताया चेन्नई से बेहतर

Updated: Wed, Mar 27 2019 13:12 IST
Twitter

नई दिल्ली, 27 मार्च| चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली अहम जीत के बाद माना कि कोटला की विकेट चेन्नई से बेहतर है। वॉटसन ने दिल्ली के खिलाफ 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

मैच के बाद वॉटसन ने कहा, "यहां की विकेट चेन्नई से थोड़ी बेहतर थी। विकेट थोड़ी धीमी थी इसलिए बल्लेबाजी करना अच्छा रहा। मैं नहीं समझता कि मैं अधिक गेंदबाजी कर पाऊंगा क्योंकि बिग बैश शुरू होने से पहले मेरे पांव में चोट लग गई थी। पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में बहुत मजा आया और चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा लगा।"

केदार जाधव ने भी कहा कि विकेट धीमी थी और शुरुआती दो मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके टीम खुश है। 

जाधव ने कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी, खासकर जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो अंत तक जाना बहुत अहम हो जाता है। हमने मैच में नियंत्रण बना रखा था। दुर्भाग्यवश, मैं टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गया। यह एक बड़ी प्रतियोगिता है और हम शुरुआती दो मैच जीतकर खुश हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें