शार्दुल ठाकुर ने खेली धमाकेदार पारी, आखिरी 4 ओवर में बने 59 रन, श्रीलंका को 202 रनों का टारगेट !
10 जनवरी। केएल राहुल 54 और शिखर धवन के 52 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों ने 97 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनानें से महरूम रह गई। लेकिन मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर की पारी के दम पर भारतीय टीम 200 रनों के आंकड़े को छूने में सफलता पाई।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जम कर खेल नहीं पाए यही कारण रहा कि आखिर में 20 ओवर में भारतीय टीम 201 रन ही बनी सकी।
भारत के कप्तान विराट कोहली 26 रनों की पारी खेली तो वहीं आखिरी समय में मनीष पांडे ने तेजी से रन बनाए और 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी बड़े - बड़े शॉट्स लगाकर फैन्स का खुब मनोरंजन किया। शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। आखिरी 4 ओवर में भारत ने 59 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से लक्षण संदकाना को 3 विकेट और वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा को 1 विकेट मिला। भारत के कप्तान विराट कोहली रन आउट हुए। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।