Shardul Thakur ने Hat-Trick लेकर मचाया धमाल, 90 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले टीम के पांचवें गेंदबाज बने
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Hat-Trick) ने गुरुवार (30 जनवरी) को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। ठाकुर ने पहले दिन पारी के तीसरे ही ओवर में हैट्रिक चटका दी।
शार्दुल ने अनिरुद्ध बी, सुमित कुमार, और जसकीरत सिंह शेखावत को आउट कर अफनी हैट्रिक पूरी की। वह 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, इनसे पहले पांडिचेरी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन ने हैट्रिक ली थी।
इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहित अवस्थी ने अपना दूसरा विकेट लिया और मेघालय की टीम का स्कोर 3.1 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 2 रन हो गया।
शार्दुल मुंबई के 90 साल के रणजी ट्रॉफी इतिहास के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के गेंदबाजों द्वारा ली गई हैट्रिक की लिस्ट:
1) जहांगीर बेहरामजी खोत (बॉम्बे) बनाम बड़ौदा - 1943/44
2) उमेश नारायण कुलकर्णी (बॉम्बे) बनाम गुजरात - 1963/64
3) अब्दुल मूसाभाई इस्माइल (बॉम्बे) बनाम सौराष्ट्र - 1973/74
4) रॉयस्टन हेरोल्ड डायस (मुंबई) बनाम बिहार - 2023/24
5) शार्दुल ठाकुर (मुंबई) बनाम मेघालय - 2024/25
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में शार्दुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी में 7 पारियों में 42.42 की औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 20 विकेट (खबर लिखे जाने तक) अपने खाते में डाल चुके हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि शार्दुल लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में खेला था। इसके अलावा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा।