Mumbai Indians के हुए Shardul Thakur, ऑक्शन से पहले MI ने Lord के लिए Lucknow Super Giants को दिए इतने करोड़
Shardul Thakur News: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ एक बड़ा ट्रे़ड करते हुए भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है। उन्होंने शार्दुल को पूरे 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। जान लें कि इस वीडियो में खुद शार्दुल ये खुलासा करते हुए नज़र आए हैं कि वो एमआई फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं।
मुंबई के लोकल खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पिछले आईपीएल सीजन बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की हिस्सा बने थे जिसके बाद उन्होंने सीजन में 10 मुकाबले खेले और 13 विकेट चटकाए। 34 वर्षीय शार्दुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा
दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे हैं।
बात करें अगर शार्दुल के आईपीएल अनुभव की तो उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 105 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 107 विकेट चटकाए और 325 रन बनाए। आईपीएल में उनका बेस्ट सीजन साल 2021 में देखने को मिला था जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि लॉर्ड शार्दुल के पास इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए क्रिकेट खेलने का भी खूब अनुभव है। ये 34 वर्षीय ऑलराउंडर देश के लिए 13 टेस्ट में 33 विकेट, 47 वनडे में 65 विकेट और 25 टी20 में 33 विकेट चटका चुका है। इन मुकाबलों में उन्होंने 377 टेस्ट रन, 329 वनडे रन और 69 टी20 इंटरनेशनल रन भी बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी आईपीएल सीजन में शार्दुल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।