भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से हुए बाहर,1 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी

Updated: Sat, Dec 14 2019 10:22 IST
Shardul Thakur (Google Search)

14 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार तीन मैचों की इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एख बयान जारी कर बताया कि “भुवनेश्वर ने बुधवार को मुंबई में खेले गए आखिरी टी-20 मैच के बाद कमर के दाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी। हालांकि भुवी की चोट को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है,लेकिन माना जा रहा है कि उनकी मासपेशियों में खिंचाव है। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। 

अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेलने वाले शार्दुल ने अपना आखिरी वनडे मैच सितंबर 2018 में हॉंग-कॉंग के खिलाफ खेला था। इस फॉर्मेट में अब तक उनके खाते में 36.33 की औसत से 6 विकेट आए हैं। 

शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी औऱ दीपक चहर इस सीरीज के लिए दो अन्य तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले शिखर धवन भी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है। 

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी , शार्दुल ठाकुर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें