सेमीफाइनल मैच से पहले आई बुरी खबर, दिग्गज के साथ हुआ हादसा,पूरे वर्ल्ड कप से बाहर

Updated: Fri, Jul 05 2019 14:24 IST
Twitter

5 जुलाई। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गए हैं। मार्श की हाथ की हड्डी टूट गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की तकनीकी समिति ने हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।

मार्श को गुरुवार को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी। ओल्ड ट्रैफर्ड में लगी इस चोट के बाद मार्श को अपने हाथ की सर्जरी करानी होगी। मार्श के अलावा ग्लैन मैक्सवेल को भी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह ठीक हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसे अपना अंतिम लीग मैच मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें