शिखर धवन ने धमकेदार पचास से तोड़ा सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड, सिर्फ बाउंड्रीज से ठोक डाले 52 रन

Updated: Fri, Nov 25 2022 12:30 IST
Image Source: Google

भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार (25 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। धवन ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों (52 रन) की मदद से 72 की शानदार पारी खेली। धवन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। 9 पारियों में धवन और गिल की यह चौथी शतकीय साझेदारी है। 

सचिन-सौरव की लिस्ट में शामिल

शिखर धवन ने 50वीं बार भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है। ये कारनामा करने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (103), सौरव गांगुली (67 ) और वीरेंद्र सहवाग (58) जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था।  

12000 रन पूरे

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही धवन ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (21999), सौरव गांगुली (15622), राहुल द्रविड़ (15271), विराट कोहली (13786), एमएस धोनी (13353), मोहम्मद अजहरुद्दीन (12941) और युवराज सिंह (12663) लिस्ट में भारत के लिए यह मुकाम हासिल किया हुआ है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें