वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर शिखर धवन ने दिया पहला रिएक्शन, टीम इंडिया को दिया ये मैसेज

Updated: Thu, Sep 07 2023 10:43 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है जबकि आईसीसी इवेंट्स में उनका प्रदर्शन किसी भी खिलाड़ी के मुकाबले काफी बेहतर रहा है लेकिन उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया है। शिखर से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन को जगह दी है।

धवन को टीम इंडिया में ना चुने जाने से कई फैंस नाखुश भी हैं जबकि धवन ने भी वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। धवन ने कड़वाहट रखने के बजाय, चुने हुए खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है। धवन ने टीम इंडिया को संदेश दिया है कि उन्हें करोड़ों भारतीय फैंस के लिए एक बार फिर से कप जीतना है।

धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथी साथियों और दोस्तों को बधाई। 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाइए। हम दुआ कर रहे हैं कि आप कप को घर वापस लाएं और हमें गौरवान्वित करें। पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया।"

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें