शिखर धवन के गेंदबाजी एक्शन की आईसीसी से शिकायत

Updated: Wed, Dec 09 2015 15:56 IST

दुबई, 9 दिसम्बर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें शिखर धवन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत मिली है।

आईसीसी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, "मैच में अंपायरिंग करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट भारतीय टीम के प्रबंधन को दी जा चुकी है जिसमें ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले धवन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताया गया है।"

धवन ने दिल्ली टेस्ट में तीन ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने नौ रन दिए थे। आईसीसी के टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 के नियमों के मुताबिक धवन के गेंदबाजी एक्शन की जांच की जाएगी। अगले 14 दिनों में उनके एक्शन की जांच प्रकिया शुरू होगी। जांच का परिणाम आने तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें