शिखर धवन को भी भेजा ईडी ने सम्मन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले से जुड़े हैं तार

Updated: Thu, Sep 04 2025 14:30 IST
Image Source: Google

भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के बाद, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन को भी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। ईडी इस समय 1xBet से संबंधित मामले की जांच कर रही है, जो एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म है जिसका धवन कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे थे।

गौरतलब है कि ईडी ने धवन को पेश होकर ऐप के प्रचार में अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। पूर्व बल्लेबाज़ को ईडी ने 4 सितंबर को सुबह 11 बजे बुलाया था और इस संबंध में उनका बयान पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत दर्ज किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, धवन विभिन्न विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े रहे हैं।

फिलहाल जांच जारी है और इसमें कई अवैध सट्टेबाजी ऐप्स शामिल हैं जिन्होंने कई लोगों को ठगा है। विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना जैसी कई हस्तियां ऐसे अवैध ऐप्स के प्रचार के लिए ईडी की जांच के घेरे में हैं। ऐसे में ईडी हर गुजरते दिन के साथ किसी ना किसी सेलिब्रिटी को पुछताछ के लिए बुलाती रहती है और इसी कड़ी में धवन का नंबर भी आ गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर धवन की बात करें तो, भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में उन्होंने 269 मैच खेलते हुए, 10,867 रन बनाए और भारत के साथ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इसके अलावा, वो आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में भी एक बड़ा नाम रहे हैं। टूर्नामेंट में पांच टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए, धवन ने प्रतियोगिता में कुल 222 मैच खेले, जहां उन्होंने 35.25 की औसत से 6,769 रन बनाए। वो आखिरी बार 2024 में आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए खेले थे, जहां उन्होंने पांच मैच खेले और 152 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें