टीम इंडिया का ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से हुआ बाहर
11 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केप्टाउन टेस्ट में मिली 72 रन की हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट सेंचुरियन में होने वाले दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है। ॉ
बता दें की पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने सबको चौंकाते है इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाजों की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दिया। बुमराह ने इस मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया। बल्लेबाजी में केएल राहुल को बाहर बैठाकर शिखर धवन और मुरली विजय की जोड़ी को खिलाया। वहीं उप-कप्तान अंजिक्या रहाणे की जगह रोहित शर्मा को मौका दिया।
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दूसरे टेस्ट की शुरुआत तक इन फैसलों की आलोचना जारी है। लेकिन अब यह लगभग पक्का हो चुका है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव जरुर होगी। शनिवार से सेंचुरियन में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार राहुल दूसरे टेस्ट मैच में शिखर धवन की जगह लेंगे। साउथ अफ्रीका में खेलने के अनुभव के चलते मुरली विजय प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहेंगे। इसके अलावा धवन ने पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया था।
धवन पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 32 रन ही बना पाए थे। पहली पारी में स्टेन की तेज रफ्तार गेंदों पर शॉट लगाने के चक्कर में आट हो गए। दूसरी पारी में वह मोर्ने मोर्केल की उछाल भरी गेंद के साथ-साथ तालमेल नहीं बैठा सके और क्रिस मॉरिस को कैच थमा बैठे।
धवन ने लचर फील्डिंग भी की, पहले टेस्ट की पहली पारी में केशव महाराज का कैच छोड़ दिया था। जब महाराज का कैच छूटा था तो उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद उन्होंने 35 रन की पारी खेली।