WATCH: आखिरी बॉल पर चाहिए था जीत के लिए छक्का, शिमरोन हेटमायर ने उड़ा दिए MI के होश
Seattle Orcas vs MI New York: एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार (28 जून) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सिएटल ओर्कास के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 18वें मुकाबले में शतक लगाया लेकिन उनके इस शतक पर शिमरोन हेटमायर के 97 रन भारी पड़ गए और उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही सिएटल ओर्कास की टीम ने दस मैचों की हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया। पारी की अंतिम गेंद पर ठीक छह रन चाहिए थे और कीरोन पोलार्ड गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन हेटमायर ने एक घुटने पर बैठकर गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया एमआई न्यूयॉर्क के होश उड़ा दिए।
ऑर्कस को ये मैच जीतने के लिए 238 रन चाहिए थे और उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सात विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ये ओर्कास की इस सीजन में पहली जीत है और वो चाहेंगे कि आगे आने वाले मैचों में जीत की इस लय को बरकरार रखा जाए। हेटमायर को 40 गेंदों में 97 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस बीच, हेटमायर ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए लगभग पूरे सीजन में संघर्ष किया। फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें 11 करोड़ रु में रिटेन किया था लेकिन हेटमायर अपनी कीमत के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए। 14 मैचों में, हेटमायर ने 145.73 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 21.72 की औसत से केवल 239 रन बनाए।