आरसीबी से बाहर किए गए विस्फोटक शिमरॉन हेटमायर को ऑक्शन में इस टीम ने 7 करोड़ 75 लाख में खरीदा

Updated: Thu, Dec 19 2019 18:30 IST
twitter

19 दिसंबर। शिमरॉन हेटमायर (बेस प्राइस 50 लाख) को खरीदने के लिए केकेआर और राजस्थान के बीच ऑक्शन में भिड़ंत देखने को मिली। इसके बाद बीच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बीच में अपनी लड़ाई शुरू की। जिसके बाद केकेआऱ ने बोली लगाना बंद कर दिया। आखिर में राजस्थान और दिल्ली के बीच करारी भिड़ंत देखने को मिली। आखिर में दिल्ली ने 7 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया।

गौरतलब है कि बैंगलोर ने पिछले सीजन में हेटमायर को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन परफॉर्मेंस खराब रहने के कारण आरसीबी ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। 

शिमरॉन हेटमायर ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया यही कारण रहा कि ऑक्शन में फ्रेंचाइजी शिमरॉन हेटमायर को खरीदने के लिए इतने करोड़ रूपये खर्च करने में पीछे नहीं रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें