WATCH: शिवम दूबे ने मारा 111 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद
आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। इस मैच में सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे और शिवम दूबे ने ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाई और ना सिर्फ इन दोनों ने बल्कि सीएसके के बाकी बल्लेबाजों ने भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी।
इस मैच में शिवम दूबे ने तो दो बार 100 मीटर से लंबे छक्के लगा दिए। शिवम के बल्ले से इस मैच में कुल 5 छक्के देखने को मिले और ये पांचों छक्के काफी लंबे थे। हालांकि, उनके बल्ले से निकला एक छक्का उनकी पारी की हाइलाइट रहा। हर्षल पटेल की गेंद पर लगाया गया ये छक्का 111 मीटर दूर जाकर गिरा और गेंद भी स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी।
दूबे के इस छक्के की दूरी देखकर हर्षल पटेल का रिएक्शन देखने लायक था। वहीं, इसके अलावा दूबे ने एक और छक्का लगाया जोकि 101 मीटर दूर जाकर गिरा। उनके बल्ले से निकला ये छक्का ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आया था। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गंवाने के बाद सीएसके की टीम ने शानदार वापसी की। सीएसके के लिए कॉनवे ने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि शिवम दूबे ने भी आउट होने से पहले 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।
शिवम दूबे का 111 मीटर लंबा छक्का देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: IPL T20 Points Table
वहीं, रहाणे ने भी आउट होने से पहले सिर्फ 20 गेंदों में 37 रन बना गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। फैंस इस मैच में एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने आए थे लेकिन फैंस के हाथ निराशा ही लगी क्योंकि एमएस धोनी आखिरी दो गेंदों में बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 1 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब बल्लेबाजों ने सीएसके के लिए कमाल कर दिखाया है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके के गेंदबाज इन रनों का बचाव कर पाते हैं या नहीं।