IPL 2025 के बीच KKR में हुआ सबसे बड़ा बदलाव, Rovman Powell की जगह मिस्ट्री स्पिनर को किया टीम में शामिल

Updated: Sun, May 18 2025 11:08 IST
Kolkata Knight Riders

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, KKR ने टूर्नामेंट के बीच अपने आखिरी मुकाबले से पहले कैरेबियाई खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह एक मिस्ट्री स्पिनर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद KKR ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने शिवम शुक्ला नाम के खिलाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए ये ट्वीट किया और लिखा, "एमपी (मध्यप्रदेश) के मिस्ट्री स्पिनर अब एक नाइट हैं! शिवम शुक्ला शेष आईपीएल 2025 के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे।"

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण IPL का 18वां सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद रोवमैन पॉवेल जो कि चोटिल हैं, वो वेस्टइंडीज के अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ दुबई चले गए थे। वहां वो अपनी चोट को लेकर मेडिकल स्टाफ के साथ करीबी परामर्श कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मुकाबले खेलने के लिए भारत लौटने से मना कर दिया।

बात करें अगर शिवम शुक्ला की तो ये 29 वर्षीय खिलाड़ी एक लेग ब्रेक गेंदबाज़ है जो कि अपनी मिस्ट्री स्पिन से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करता है। गौरतलब है कि शिवम के नाम 8 टी20 मैचों में 6.30 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मौजूद सीजन में उन्हें KKR के लिए खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल ये जान लीजिए कि कोलकाता नाइट राइडर्स का मौजूदा सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला बचा है जो कि अगले रविवार यानी 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इतना ही नहीं, KKR के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के रास्ते भी पूरी तरह बंद हो गए हैं क्योंकि उन्होंने सीजन में अब तक 13 मैच खेलते हुए 5 जीत, 6 हार और सिर्फ 12 अंक हासिल किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें