3 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने ODI में सचिन तेंदुलकर से कम ओवर फेंके, 1 नाम चौंकाने वाला
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं। सचिन की बैटिंग के अलावा यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि सचिन का गेंदबाजी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे लोकप्रिय पेसरों से अधिक गेंदबाजी की है। वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैच खेले, जिसमें 1342 ओवर गेंदबाजी की और 154 विकेट हासिल किए। इस आर्टिकल में शामिल है 3 दिग्गज क्रिकेटर का नाम।
शोएब अख्तर: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैचों में कुल 1294 ओवर गेंदबाजी की है। 24.97 की औसत से शोएब अख्तर ने 247 विकेट झटके हैं। शोएब ने 163 एकदिवसीय मैचों के अलावा 46 टेस्ट और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
डेल स्टेन: साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने वनडे में सचिन तेंदुलकर से कम ओवर फेंके हैं। डेल स्टेन ने 125 वनडे मैचों में कुल 1042 ओवर गेंदबाजी की है। स्टेन ने 25.95 की औसत से 196 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, 1 नाम चौंकाने वाला
स्टुअर्ट ब्रॉड: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 121 वनडे मैचों में कुल 1018 ओवर गेंदबाजी की है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 30.13 की औसत से 178 विकेट झटके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।