OMG शोएब अख्तर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सौंपी ये खास जिम्मेदारी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

लाहौर, 17 फरवरी | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें क्रिकेट संबंधी मामलों में चेयरमैन नजम सेठी का सलाहाकार बनाया गया है। साथ ही पीसीबी का ब्रैंड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सेठी ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। 

इससे पहले अख्तर, सेठी के आलोचक रहे थे। सेठी जब 2013 में चैयरमेन थे तब अख्तर ने कहा था कि सेठी के रहते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो रही है और उन्हें समझने की जरूरत है कि वह चेयरमैन हैं न कि टीवी एंकर। 

अब ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच तल्खियां खत्म हो गई हैं और इसी कारण अख्तर को पीसीबी में दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

अख्तर का काम क्या होगा अभी तक यह साफ नहीं है। अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा, "इस नियुक्ति से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं उसी जुनून के साथ काम करूंगा जिस जुनून के साथ खेलता था। शुक्रिया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें