'कोहली आपको 110 शतक लगाने हैं, मेरी बातों का मान रख लेना', शोएब अख्तर ने VIDEO में दी सलाह

Updated: Sat, Jul 16 2022 13:15 IST
Shoaib Akhtar on Virat Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सुर्खियों में हैं। विराट कोहली के बल्ले से रनों का सूखा खत्म नहीं हो रहा है जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की आलोचना पर दिलखोलकर बात की है। शोएब अख्तर ने कहा,'विराट कोहली पर आलोचनाओं का पहाड़ टूट चुका है और ये कहा जा रहा है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए। विराट कोहली खत्म हो चुके हैं। विराट कोहली के करियर में अब कुछ नहीं रहा है। विराट अब आने वाले वक्तों में कुछ नहीं कर पाएंगे। ऐसा लोग मुझे कहते हैं। जिसके जवाब में मैं कहता हूं कि ये विराट कोहली दुनिया का महानतम खिलाड़ी है।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, '1 साल उसका खराब गुजरा है। हालांकि, उसने रन किए हुए हैं भले ही उसने 100 ना किया हो। एकदम उसके खिलाफ हो जाना है। वो एक बेहतरीन इंसान हैं और एक शानदार प्लेयर हैं। इस महान इसांन को आप पकड़कर जलील करना शुरू कर दिए हैं सोशल मीडिया पर। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे आपने ये सोच लिया कि विराट को ड्रॉप कर देना चाहिए।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते में जो सपोर्ट कर रहा हूं विराट कोहली की वो इसलिए की 70 शतक लगा दिए इंसान ने। कोई आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता कोई महान इंसान ही ऐसा कर सकता है। अब आप देखना जब इस फेज से विराट कोहली बाहर आएगा तब वो अगल दुनिया का बंदा होगा।'

शोएब अख्तर बोले, 'कोई मसला नहीं अगर रन नहीं बन रहे। लोग बाहर निकालने को बोल रहे हैं कोई बात नहीं। मैं विराट कोहली को ये बता रहा हूं कि ये जो सारी चीजें हो रही हैं वो आपको बड़ा बनाने के लिए हो रही हैं। आपको इससे निकलकर बड़ा बनना है। आपको 30 शतक और लगाने हैं। मैंने 110 शतक बोला है प्लीज मेरी बातों का मान रखना कोहली।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने मैदान पर नशे में खेली क्रिकेट, लिस्ट में 1 पाकिस्तानी खिलाड़ी

शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट आप कोशिश करें फोकस की। हिट मारकर रन नहीं होना है विकेट पर रुककर रन होगा। आपकी जो आलोचना हो रही है उसको आप छोड़ दें। सोशल मीडिया से हट जाएं। मैं इंडिनन लोगों को सलाह दूंगा कि विराट कोहली पर हल्का हाथ रखें। वो महान खिलाड़ी है महान लोगों के साथ ऐसा बरताव नहीं किया जाता।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें