'अगर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की तो इंडिया हार जाएगी', शोएब अख्तर ने मैच से पहले कर दी भविष्यवाणी

Updated: Sat, Sep 02 2023 13:09 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले का मंच पूरी तरह से तैयार है लेकिन बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है ऐसे में हर क्रिकेट फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि इंद्र देवता 2 सितंबर के दिन थोड़ी सी कृपा कर दें ताकि फैंस को पूरा मैच देखने को मिल जाए। इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट विशेषज्ञ भी काफी रुचि दिखा रहे हैं और इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर ने भी अपनी राय साझा की है। 

अख्तर ने इस बड़े मैच से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो वो भारत को हरा देंगे। वहीं, अख्तर ने इसके उलट भारत की जीत के लिए भी कहा कि अगर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो पाकिस्तान हार जाएगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'अगर पाकिस्तान टॉस जीतता है और पहले बल्लेबाजी करता है, तो वो सचमुच भारत को हरा देंगे। हालांकि, अगर भारत टॉस जीतता है, तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि विकेट अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और रात के समय में रोशनी में गेंद अच्छी तरह से नहीं आ रही है। इसलिए टॉस की भूमिका काफी अहम होगी।'

शोएब अख्तर ने आगे बोलते हुए कहा, 'ये मैच जीतने का दोनों टीमों के पास बढ़िया मौका है। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज साथ में खेलेंगे। कुलदीप यादव भी ये मैच खेल सकते हैं। विराट कोहली को लेकर भी बहस छिड़ी है कि वो नंबर 3 पर खेलेंगे या नंबर 4 पर। ईशान किशन की बैटिंग पोजिशन को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान अच्छी फॉर्म से गुजर रहा है ऐसे में उनका पलड़ा भारी नजर आता है।'

Also Read: Cricket History

अख्तर की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल हर क्रिकेट फैन यही दुआ कर रहा है कि उन्हें पूरे 100 ओवर का मैच देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें