'बधाई हो, पाकिस्तान कब आ रहे हो?', शोएब अख्तर ने फिर खींची भज्जी की टांग
पिछले साल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने राजनीति की दुनिया में कदम रख लिया है। पंजाब में पहली बार सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने भज्जी को राज्यसभा का टिकट दे दिया है लेकिन भज्जी के नामांकन पर, पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ना सिर्फ उन्हें बधाई दी बल्कि उनकी टांग खींचने की भी कोशिश की।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर भी बयान दिया और इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भज्जी को ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा और ये देखकर उन्हें काफी बुरा लगा।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा, "मैं आईपीएल नीलामी को बहुत बारीकी से देखता हूं। मुझे ये जानने की इच्छा रहती है कि किसे कितना पैसा मिलता है। भारत को 1 बिलियन की राशि में टीमों को बेचते हुए देखना वास्तव में अच्छा है। ये वास्तव में अच्छा है कि युवा खिलाड़ियों को पैसा मिल रहा है, यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे बस भज्जी के लिए बुरा लगा।"
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
हालांकि, इसके बाद अख्तर ने भज्जी की टांग खींचते हुए कहा,"बधाई हो, आप मंत्री के रूप में पाकिस्तान का दौरा कब कर रहे हैं?" अगर अख्तर के इस सवाल पर बात करें तो एक मंत्री के रूप में हरभजन सिंह पाकिस्तान का दौरा कब करेंगे, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन एक स्पिनर और भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वो पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। जी हां, भज्जी 2006 में पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे। 41 वर्षीय भज्जी ने उस दौरे पर लाहौर और फैसलाबाद में दो टेस्ट खेले थे।