'PTV पागल हो गया है, मैंने 220 मिलियन पाकिस्तानियों के सामने इस्तीफा दिया था'

Updated: Fri, Oct 29 2021 18:00 IST
Nauman Niaz and Shoaib Akhtar (Image Source: Google)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों शोएब अख्तर ने लाइव शो पर शो के होस्ट द्वारा बेइज्जत होने के बाद आन एयर इस्तीफा दिया था। पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज वो शख्स थे जिन्होंने शोएब अख्तर को अपमानित किया था। अब इस पूरे मामले पर पीटीवी स्पोर्ट्स की तरफ से ऑफिशियल बयान आया है।   

पीटीवी स्पोर्ट्स ने आधिकारिक रूप से शोएब अख्तर और एंकर नौमान नियाज को ऑफ-एयर करने का फैसला किया है। पीटीवी स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर लिखा, 'जब तक शोएब अख्तर और नौमान नियाज़ के बीच हुए विवाद की जांच नहीं हो जाती, तब तक इन दोनों को ऑफ एयर किया जाएगा और उन्हें पीटीवी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'

शोएब अख्तर ने इस ट्वीट के जवाब में रिएक्ट करते हुए लिखा, 'यह काफी मजाकिया है।  मैंने पीटीवी से 220 मिलियन पाकिस्तानियों और दुनिया के अरबों लोगों के सामने इस्तीफा दिया है। क्या पीटीवी पागल है या क्या? वे मुझे ऑफ-एयर करने वाले कौन होते हैं?'

ये था पूरा मामला: नौमान नियाज शोएब अख्तर की आन एयर बेइज्जती करते हुए कहते हैं, 'आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं। मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन अगर आप ओवर स्मार्ट हैं, तो आप जा सकते हैं। मैं यह आन एयर कह रहा हूं।' इसके बाद शोएब अख्तर ने नौमान नियाज से उनके बरताव के लिए माफी मांगने के लिए कहा था लेकिन, शो के होस्ट ने ऐसा नहीं किया जिसके कुछ देर बाद शोएब ने शो को बीच में छोड़ने का फैसला किया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें