VIDEO: हैंडशेक विवाद पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- ' सलमान आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना जाकर सही किया'

Updated: Mon, Sep 15 2025 11:36 IST
Image Source: Google

पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2025 मैच के बाद हैंडशेक विवाद पर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अख्तर, सूर्यकुमार यादव से काफी निराश हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया पर जमकर निशाना साधा।

इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने मैच के बाद के प्रेज़ेंटेशन समारोह में सलमान आगा के न आने को भी सही ठहराया। पाकिस्तानी मीडिया चैनल टैपमैड पर बात करते हुए, शोएब ने कहा, "मैं निःशब्द हूं। ये बेहद निराशाजनक है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। भारत को सलाम, शाबाश। लेकिन इसे राजनीतिक मत बनाइए। ये एक क्रिकेट मैच है। हमने आपके बारे में अच्छी बातें कही हैं, बस हाथ मिलाइए यार, ये क्रिकेट का खेल है। थोड़ी शालीनता दिखाइए। झगड़े होते हैं, लेकिन हाथ न मिलाकर इसे और आगे मत बढ़ाइए।"

अख्तर ने आगे कहा, "मैं हाथ मिला लेता। इसे राजनीतिक मत बनाइए। सलमान आगा ने मैच के बाद के समारोह में न जाकर सही किया। अच्छा किया।"

वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपने फैसले को सही ठहराया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारी सरकार और बीसीसीआई, हम सब एकमत थे। बाकी, हम यहां आए थे, हमने फैसला लिया था। मुझे लगता है कि हम यहां सिर्फ़ मैच खेलने आए थे। मुझे लगता है कि हमने उन्हें सही जवाब दिया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

सूर्यकुमार ने आगे कहा, "जीवन में खेल भावना से बढ़कर भी कुछ चीजें होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। जैसा कि मैंने कहा, हम ये जीत अपने बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें