'हमे बारिश ने बचा लिया, बस अब मैच शुरू ना हो', रोहित-गिल का रौद्र रूप देख थर-थर कांपे शोएब अख्तर

Updated: Sun, Sep 10 2023 18:19 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है जिसे भारतीय इनिंग के 24.1 ओवर के बाद भारी बारिश के कारण रोकना पड़ा है। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले के फिर से शुरू होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक शख्स ऐसे भी हैं जो यह मुकाबला फिर से शुरू होता नहीं देखना चाहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की।

दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों पर खूब बरसे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन ठोके, वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए। ऐसे में जहां एक तरफ मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी वहीं दूसरी तरह अपने गेंदबाजों को ऐसी हालत में देखकर शोएब अख्तर काफी परेशान थे। यहां बारिश ने शोएब को थोड़ी राहत दी।

शोएब अख्तर ने बारिश आने के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके वेदर अपडेट फैंस को दिया। वह बोले,'मैं मैच देखने आया था। काफी सारे फैंस इंतज़ार कर रहे हैं भारतीय भी और पाकिस्तानी भी। लेकिन बारिश ने बचा लिया हमे। पहले इंडिया फंस गया था हमारे सामने, बारिश ने बचा लिया। आज हम फंस गए थे इंडिया के सामने, बारिश ने बचा लिया। बादलों का शुक्रिया जो बारिश भेजकर बचा लिया। उम्मीद करूंगा कि आज खेल ना हो और कल फिर यहां से खेल शुरू हो।'

शोएब अख्तर के बयान से यह साफ है कि अगर बारिश के कारण इस मैच में खलल ना पड़ता तो कहीं ना कहीं भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर जरूरी बनाती। यही वजह है अब शोएब अख्तर ने फिलहाल आज यह मुकाबला शुरू ना होने की दुआएं मांगी है। लेकिन क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि किसी भी हाल में यह मैच खेला जाए। बात दें कि मैदान पर विराट और केएल राहुल की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय टीम का स्कोर 24.1 ओवर के बाद 147 रनों पर 2 विकेट है।

भारत (प्लेइंग इलेवन):  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,  केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) :  फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें