मैंने अनुष्का शर्मा से कहा था कि विराट कोहली कप्तान बनकर गलती कर रहे हैं: शोएब अख्तर

Updated: Sat, Jul 24 2021 10:30 IST
Anushka Sharma and Virat Kohli

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्होंने अनुष्का शर्मा से विराट कोहली की कप्तानी के बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि अगर विराट कप्तानी करते हैं तो फिर उन्हें काफी दिक्कतें हो सकती हैं।

एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मेरे हिसाब से एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने बेहतर काम किया है। मैंने सोनी के शो में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा से कहा था कि वो कप्तान बनकर गलती कर रहे हैं। क्योंकि मुझे पता था कि कप्तान बनते ही विराट के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर आ जाएगा और इससे वो काफी दबाव में आ जाएंगे।'

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'भारत जैसा देश जहां की आबादी बहुत ज्यादा है। वहां पर मौजूद ढेर सारे टीवी सेट्स और चैनल्स विराट की आलोचना करने के लिए काफी हैं। विराट कोहली की कप्तानी को लेकर मेरा मानना था कि वह अभी युवा हैं और कप्तानी से पहले उन्हें उनका गेम खेलने दीजिए और रन बनाने दीजिए।'

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें