4 खिलाड़ी जिनके बिना टी20 वर्ल्ड कप हो जाएगा सूना, लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Fri, Sep 16 2022 17:02 IST
Andre Russell

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर महीने से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में फैंस इन 4 खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं। इस लिस्ट में शामिल चारों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शिरकत करते हुए नजर आए थे।

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल की कमी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी खलेगी। 2007 से 2021 तक क्रिस गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में हिस्सा लिया था। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 79 टी-20 मैचों में 137.51     के स्ट्राइक रेट से 1899 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा था। शोएब मलिक की ना केवल पाकिस्तान मे बल्कि पूरे विश्वजगत के क्रिकेट फैंस में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शोएब मलिक को फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में काफी मिस करने वाले हैं।

रवींद्र जडेजा: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट की वहज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा की कमी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और फैंस को काफी खलने वाली है। रवींद्र जडेजा ना केवल बैटिंग से बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग से भी अपनी छाप छोड़ने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में बेवजह मिली जगह, टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं फ्लॉप

आंद्रे रसेल: गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके आंद्रे रसेल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं। दुनियाभर की टी-20 लीग में अपना जलवा बिखेर चुके आंद्रे रसेल की कमी फैंस को काफी ज्यादा खलेगी। आंद्रे रसेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 67 टी-20 मैच खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें