शोएब मलिक ने भी उठाई आवाज़, PSL को IPL बनाने के लिए दे दी सलाह
पाकिस्तान सुपर लीग को सफल बनाने के लिए पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा फिलहाल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। रमीज़ राजा आगामी PSL सीज़न को ध्यान में रखकर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करना चाहते हैं ताकि वो IPL का मुकाबला कर सकें और अब वो पीएसएल को आईपीएल की ही तरह ऑक्शन मॉडल पर लाना चाहते हैं।
हालांकि, इस बीच, राजा को पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक का भी साथ मिला है। इस पर और स्पष्टीकरण देते हुए मलिक ने कहा कि ऑक्शन मॉडल भविष्य में बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित करने में बहुत काम आएगा। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा है कि ये रणनीति पीएसएल के ब्रांड मूल्य को और बढ़ाने में एक लंबा सफर तय करेगी।
मलिक ने कहा, "हमने पीएसएल को बेहतर बनाने के लिए काफी कदम उठाए हैं, लेकिन अगर हमें इसे आईपीएल स्तर पर ले जाना है, तो हमें खेल के सबसे बड़े सितारों को आकर्षित करने के लिए ड्राफ्ट से नीलामी मॉडल की ओर बढ़ने पर विचार करना चाहिए। मुझे पता है कि आईपीएल एक विकसित लीग है और ये पीएसएल से कई साल पहले शुरू हुई थी लेकिन मुझे लगता है कि अब हम ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाने के लिए इस मॉडल की ओर बढ़ सकते हैं। हम वेतन सीमा या कुछ और पर एक सीमा लगा सकते हैं, लेकिन ये समय की जरूरत है।”
अब शोएब मलिक की इस सलाह पर पीसीबी और रमीज़ राजा कितना गौर करते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना फिलहाल साफ है कि आने वाले पीएसएल सीज़न में आपको कई बदलाव जरूर दिखेंगे। आपको बता दें कि इस साल के पीएसएल में पीसीबी ने जमकर कमाई की और उनका लाभ बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया जो कि 2016 में इस लीग की स्थापना के बाद से प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे अधिक है।