VIDEO : 'शेर बूढ़ा हुआ है लेकिन शिकार करना नहीं भूला', शोएब मलिक ने रिजवान को कुछ ऐसे किया आउट
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 14वें मुकाबले में इमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची किंग्स ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को 66 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में मुल्तांस के लिए टॉस जीतने के अलावा कुछ भी सही नहीं रहा। रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना दिए लेकिन जब मुल्तान सुल्तांस की टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और पूरी टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रनों पर ही ढेर हो गई।
इस मैच में कराची के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 9 गेंदें ही खेल पाए थे और बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन जब उनकी टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तो उन्होंने ये साबित कर दिया कि शेर समय के साथ बूढ़ा जरूर हो रहा है लेकिन वो अभी भी शिकार करना नहीं भूला है। इस मैच में शोएब ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इन तीन में से एक विकेट था मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान का, जो 29 रन बनाकर खतरनाक नजर आ रहे थे लेकिन 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर शोएब मलिक ने रिजवान को फंसा लिया। रिजवान ने मलिक की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले का लीडिंग ऐज लग गया और गली में खड़े तय्यब ताहिर ने एक शानदार कैच पकड़कर रिजवान को पवेलियन भेज दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
मलिक के जाल में फंसने के बाद रिजवान काफी निराश दिखे और रिजवान का विकेट गिरते ही मुल्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। राइली रूसो, डेविड मिलर और खुशदिल शाह जैसे बल्लेबाज़ तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए और मुल्तान की टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।