'प्लीज़ कप्तानी छोड़ दो', इंडिया से हार के बाद शोएब मलिक भी पड़े बाबर के पीछे

Updated: Tue, Jun 11 2024 12:35 IST
Image Source: Google

 

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लगातार दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। पहले मैच में यूएसए और दूसरे मैच में भारत से हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम की सुपर-8 क्वालिफिकेशन राम भरोसे है जिसके चलते पाकिस्तानी टीम और बाबर आजम हर तरफ से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।

पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तान क्रिकेट जगत में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो बाबर को टीम के कप्तान पद से हटाने की मांग की है। अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बाबर आजम पर तीखा हमला करते हुए उनसे ‘कप्तानी छोड़ने’ के लिए कहा है।

शोएब मलिक ने टेन स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा, "मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि प्लीज़ कप्तानी छोड़ दें। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप तभी अपनी क्लास दिखा पाएंगे जब आपके ऊपर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं होगी। अगर बाबर कप्तानी से दूर रहता है तो ये उसके लिए अच्छा होगा। लोग बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते रहते हैं, इसलिए आपने सैम अयूब को शामिल किया। कल 120 रनों का पीछा करना था, आप अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की कोशिश क्यों कर रहे थे? हर तरह से मंच तैयार था। अगर एक लीडर और बल्लेबाज के तौर पर आपका दिमाग ऐसी परिस्थितियों में काम नहीं करता है तो कब करेगा? मैं आज ये कहने के लिए मजबूर हूं कि टी-20 प्रारूप में इस टीम के मुख्य खिलाड़ियों का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए।"

अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को अब नेट रन रेट (NRR) के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए, पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और फिर उम्मीद करनी होगी कि यूएसए भारत और आयरलैंड से हार जाए।

Also Read: Live Score

इसका मतलब ये होगा कि अमेरिका छह अंक हासिल नहीं कर पाएगा। दिलचस्प बात ये है कि अगर आयरलैंड यूएसए को हराने में कामयाब हो जाता है, तो इससे पाकिस्तान को अपने मैच बड़े अंतर से जीतने का मौका मिलेगा, ताकि भारत या यूएसए से बेहतर रन रेट हो और वो उनमें से किसी एक को पछाड़कर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में प्रवेश कर सके। अगर ऐसा नहीं होता है तो, पाकिस्तान पहले से ही मुश्किल में है और अगर वो सभी मैच जीत भी जाता है, तो भी उसके ग्रुप स्टेज से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें