बिग बैश लीग में इस दिग्गज ने अपने धमाकेदाक पारी से रच दिया विस्फोटक रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएगें आप
10 जनवरी, बिस्बेन, गाबा (CRICKETNMORE)> बीग बैश लीग 2017-18 के 24वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने ब्रिस्बेन हिट को केवल 3 रन से हराकर कमाल कर दिया। होबार्ट हरिकेन्स के बल्लेबाज डी 'अर्सी शॉर्ट ने धमाका करते हुए केवल 69 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही डी 'अर्सी शॉर्ट ने एक बड़ा रिकॉर्ड बिग बैश लीग में बना लिया है।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
'अर्सी शॉर्ट बिग बैश लीग के इतिहास में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डी 'अर्सी शॉर्ट से पहले बिग बैश लीग में ल्यूक राइट - 117 (60), बेन मैकडरमॉट - 114 (52), ल्यूक पॉमर्सबाक - 112 * (70) और सिमंस ने 112 (58) रन की पारी खेली है।
इसके अलावा डी 'अर्सी शॉर्ट बिग बैश लीग के एक सीजन में 400 रन या उससे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। डी 'अर्सी शॉर्ट ने अबतक 406 रन बना लिए हैं तो वहीं शॉन मार्श बिग बैश लीग के एक सीजन में 412 रन बनाए थे।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
डी 'अर्सी शॉर्ट की शानदार पारी के कारण होबर्ट हरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए। बाद में ब्रिस्बेन हिट की टीम 20 ओवर में 176 रन 8 विकेट पर बना सकी।