खुलासा: रोहित शर्मा को मिला आखरी मौका, खुद को साबित करने का
23 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा एक बार फिर असफल हो गए। रोहित शर्मा 67 गेंद पर केवल 35 रन बनाकर आउट हो गए।
जरूर पढ़े रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
हालांकि जब मैदान पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत का यह हिटमैन किसी भी तरह से आलोचको को अपनी बल्लेबाजी से करारा जबाव देगा। रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का एक और मौका दूसरी पारी में मिलेगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अबतक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत में रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस विदेशी धरती के अपेक्षा शानदार रहा है। रोहित ने भारत में अबतक 5 टेस्ट मैच मिलाकर 349 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक जमाए हैं तो वहीं भारत के बाहर रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 632 रन बनाए हैं। इस लिहाज से अपने खेले कुल 19 टेस्ट मैच की 32 पारियों में 981 रन बनाए हैं।
पिछले 5 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा शतक कोई शतक भी नहीं ठोक पाए हैं। 1 अर्धशतक रोहित शर्मा ने ठोके हैं वो भी एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में। 28 अगस्त 2015 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 50 रन का योगदान दिया था तो वहीं हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित केवल 41 रन बना पाए थे।
रोहित शर्मा भले ही छोटे फॉर्मेट में कमाल के बल्लेबाज हैं लेकिन जब बात आती है टेस्ट क्रिकेट में तो भारत के इस हिट मैन सांप सूंघ जाते हैं।
ऐसे में क्रिकेट फैन्स के सामने ये सवाल जरूर आ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा को ऐसे परफॉर्मेंस के अधार पर टीम इंडिया में जगह बनती है।
भारत के पास शानदार बल्लेबाज हैं. गौतम गंभीर ने दिलीप टॉफी में शानदार खेल दिखाया था जिसके कारण टीम इंडिया में गंभीर की जगह बन रही थी. लेकिन ऐसा हो ना सका..
लेकिन यदि रोहित शर्मा दूसरी पारी में शतक जमा देते हैं तो क्या ये सवाल बंद हो जाएगें। किसी बल्लेबाज का टीम में बने रहना सिर्फ एक अच्छी पारी ही निर्धारित करता है..?
(यह आर्टिकल 23 सितंबर को लिखा गया है.)
पढ़े खास खबर भारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ अजब-गजब वाकया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
जरूर जाने OMG: धोनी की फिल्म में विराट कोहली का किरदार निभा रहा है यह बड़ा अभिनेता
झटका 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी बुरी खबर