भारतीय टीम से ड्रॉप हुए Shreyas Iyer, अब मुंबई के लिए खेलेंगे ये टूर्नामेंट

Updated: Wed, Jan 10 2024 10:57 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer, Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं। श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है जिसके बाद अब उनकी वापसी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में होने वाली है। जी हां, श्रेयस अय्यर 12 से 15 जनवरी तक मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ मुकाबला खेलते नज़र आएंगे। इस सीजन मुंबई का ये दूसरा मुकाबला होगा।

आपको बता दें कि बीते समय में श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनज़र रखते हुए चयनकर्ता टीम कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वो युवाओं को टीम में मौका देना चाहते हैं, वहीं टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद अब श्रेयस के लिए टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो गया है।

 

सरफराज की जगह चुने गए हैं श्रेयस अय्यर

ये भी जान लीजिए कि मुंबई की रणजी टीम में श्रेयस अय्यर को सरफराज खान की जगह चुना गया है। दरअसल, सरफराज इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं जो कि अहमदाबाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। यही वजह है श्रेयस की टीम में एंट्री हुई है। बात करें अगर मुंबई की तो उन्होंने सीजन की शानदार शुरुआत की है और उन्होंने अपना पहला मैच बिहार को एक पारी और 51 रन से हराकर जीता है।

कब से शुरू होगी भारत और इंग्लैंड की सीरीज

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में होगा। वहीं तीसरा मैच राजकोट और चौथा मैच रांची में खेला जाना है। सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में होगा जो कि सीरीज का आखिरी मैच भी है। ये भी जान लीजिए कि इस सीरीज का हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें