Shreyas Iyer के पास इतिहास रचने का मौका, IPL 2025 के Final में तोड़ सकते हैं निकोलस पूरन और केएल राहुल का महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Jun 03 2025 13:58 IST
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने बैट से धमाल मचाकर कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अपनी टीम के लिए सीजन में 16 मैच खेलते हुए 6 अर्धशतक के दम पर 603 रन ठोक चुके हैं। बता दें कि अगर श्रेयस आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल में एक और अर्धशतक जड़ते हुए 68 रनों की इनिंग खेलते हैं तो ऐसे में वो केएल राहुल का पंजाब किंग्स के लिए बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।

केएल राहुल ने साल 2020 में PBKS की कैप्टेंसी करते हुए 670 रन बनाए थे, जिसके बाद से ही ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।

निकोलस पूरन को पछाड़कर सिक्सर किंग बनेंगे श्रेयस

आईपीएल 2025 में पूरे सीजन सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन के बैट से निकले हैं जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 मैच खेलते हुए पूरे 40 छक्के जड़े। हालांकि अब श्रेयस के पास पूरन को पछाड़ते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन का सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है। बता दें कि वो पंजाब किंग्स के लिए 16 मैचों में 39 छक्के ठोक चुके हैं। आरसीबी के खिलाफ फाइनल मैच में अगर श्रेयस सिर्फ 2 छक्के भी जड़ देते हो तो भी ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।

IPL 2025 में ये कारनामा करने वाले नंबर-1 कैप्टन बन सकते हैं श्रेयस

30 वर्षीय श्रेयस ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कैप्टेंसी करते हुए 16 इनिंग में 6 अर्धशतक ठोके हैं। अगर वो आरसीबी के सामने फाइनल मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा करते हैं तो ऐसा करते हुए वो शुभमन गिल (15 मैचों में 6 अर्धशतक) को पछाड़ते हुए सीजन में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

आईपीएल 2025 में एक कप्तान के तौर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर

श्रेयस अय्यर - 6* (16 इनिंग)
शुभमन गिल - 6 (15 इनिंग)
अजिंक्य रहाणे - 3 (12 इनिंग)

IPL 2025 में ऐसा रहा है श्रेयस का प्रदर्शन

Also Read: LIVE Cricket Score

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में श्रेयस के बैट से पंजाब की कैप्टेंसी करते हुए 16 मैचों में लगभग 55 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 603 रन निकले हैं। बता दें कि बतौर बैटर भी ये श्रेयर का बेस्ट सीजन रहा है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 के सीजन में 17 मैचों में 519 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें