Sheryas Iyer Video: पत्रकार पर भड़के श्रेयस अय्यर, शॉर्ट बॉल पर पूछा था ये सवाल

Updated: Fri, Nov 03 2023 11:11 IST
Shreyas Iyer

Sheryas Iyer Video: भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीते गुरुवार (3 नवंबर) को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के जड़कर तूफानी अंदाज में 82 रनों की पारी खेली। श्रेयस अपनी इनिंग के दौरान 146.43 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे और यहां उन्होंने कई गज़ब के शॉट भी लगाए। लेकिन इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ है कि श्रेयस अय्यर काफी भड़क गए और पत्रकार के एक सवाल पर आग बबूला होते नजर आए।

दरअसल, पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को श्रेयस अय्यर की कमजोर बताकर सवाल किया। पत्रकार ने पूछा कि आज आपने काफी अच्छे पुल शॉट खेले, लेकिन अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है जो कि काफी अच्छे शॉर्ट बॉल डालते हैं तो आप उसके लिए कितने तैयार हैं?

पत्रकार का यह सवाल सुनकर श्रेयस अय्यर के चेहरे का रंग उड़ गया। वह काफी नाराज हो गए और उन्होंने पत्रकार के सवाल पर सवाल करते हुए कहा कि 'जब आप कह रहे हैं कि शॉर्ट बॉल मेरे लिए परेशानी है तो इसका क्या मतलब है?' उन्होंने आगे कहा, 'क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट खेले हैं। जब आप एक बॉल पर हिट करते हो तो किसी भी तरह से आउट हो सकते हो। फिर वो चाहे शॉर्ट बॉल हो या ओवर पिच बॉल हो।'

श्रेयस यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं दो या तीन बार बोल्ड हो जाता हूं तो आप कहेंगे कि मैं इनस्विंग बॉल नहीं खेल पाता। देखो एक प्लेयर के तौर पर आप किसी भी तरह से आउट हो सकते हैं, लेकिन आप लोग ऐसा माहौल बना देते हैं कि ये शॉर्ट बॉल नहीं खेल पाता और इसी कारण यही आप लोगों के दिमाग में चलता रहता है।'

Also Read: Live Score

अपनी बात पूरी करते हुए उन्होंने यह साफ किया है कि वह मुंबई से आते हैं तो यहां की पिच पर हमेशा से ही अच्छा बाउंस रहता है और मुझे यह पता है कि इन बॉल को कैसे खेलना है। श्रेयस अय्यर के बयान से यह साफ है कि भले ही दुनिया शॉर्ट बॉल को श्रेयस की कमी मानती हो, लेकिन वह ऐसा बिल्कुल नहीं समझते। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह शॉर्ट बॉल पर कैसे रन बनाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें