VIDEO : अब तो आदत सी है हमको, अय्यर का ये 'No Look Six' देखने की

Updated: Thu, Feb 24 2022 21:10 IST
Image Source: Google

IND vs SL 1st T20I: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी धमाकेदार आगाज़ किया है। लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने मैच जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ईशान किशन और रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए और ऐसा लग रहा था कि वो मालगाड़ी की तरह धीमे-धीमे चल रहे हैं और भारत 160-170 तक ही रुक जाएगा लेकिन जब पारी खत्म हुई तो अय्यर का स्कोर था 28 गेंदों में 57 रन और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ज्यादा का था।

इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का भी देखने को मिला जो हमें अक्सर उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान देखने को मिलता है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अय्यर ने करुणारत्ने के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर 90 मीटर का नो लुक सिक्स लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। उनके इस नो लुक सिक्स का वीडियो फैंस को खूब भा रहा है और वो इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें