Team India को लगा झटका, Australia के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए Shreyas Iyer; फौजी का बेटा करेगा कप्तानी
India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले से टीम इंडिया के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं को पहले ही ये बता चुके हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल मुकाबला नहीं खेलेंगे। वो इस मुकाबले से ब्रेक लेकर वापस मुंबई लौट गए हैं। एक सूत्र ने कहा, "श्रेयस अय्यर ब्रेक लेकर मुंबई लौट आए हैं। उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, जब चयनकर्ता वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए मिलेंगे तो वह मध्य क्रम के बल्लेबाज़ के तौर पर चुने जा सकते हैं।"
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल, जो कि एक फौजी के बेटे हैं, इंडिया-ए की कप्तानी करते नज़र आएंगे। इसके अलावा खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह मिल सकती है। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी जो कि चोटिल होने के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे, वो दूसरा मुकाबला भी मिस कर सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट की तो ये मुकाबला भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जो कि एक हाई स्कोरिंग गेम था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 532/6 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली इनिंग में 141.1 ओवर खेले और 531/7 रन जोड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी दूसरी इनिंग में 16 ओवर बैटिंग करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 56 रन बनाए। इस तरह ये मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।