सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल, किस पर गिरेगी गाज? श्रेयस अय्यर के लिए इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित शर्मा

Updated: Thu, Feb 16 2023 18:04 IST
Image Source: Google

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते हैं। श्रेयस की वापसी से अब सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की जगह पर खतरा है। कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

श्रेयस प्लेइंग इलेवन में होंगे शामिल: दिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि दूसरे टेस्ट के लिए अगर अय्यर पूरी तरह फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। राहुल द्रविड़ ने दिल्ली टेस्ट से पहले कहा, 'श्रेयस अय्यर वापस लौट आए हैं और वे फिट हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की। अगर वे मैच के लिए फिट रहते हैं तो उन्हें सीधे प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है।' कोच राहुल के बयान से यह साफ है कि अय्यर की वापसी लगभग तय है।

SKY की पॉजिशन पर मंडराया खतरा: श्रेयस अय्यर की वापसी से सबसे ज्यादा खतरा सूर्यकुमार यादव की पॉजिशन पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण ही इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। नागपुर में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वहां वह कुछ खास नहीं कर सके और महज 20 गेंदों पर 08 रन बनाकर आउट हुए। यही वजह है अब सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

केएल राहुल पर भी गिर सकती है गाज: यूं तो केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बीते समय में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। नागपुर टेस्ट में जहां रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली, वहीं केएल राहुल 71 गेंदों पर महज 20 रन बनाकर आउट हुए थे। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को देखकर पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी खूब आलोचना की है। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहील, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, श्रीकर भरत, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें