पंजाब किंग्स को भी लग सकता है झटका, श्रेयस अय्यर SA-NZ सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

Updated: Sat, Nov 22 2025 12:52 IST
Image Source: Google

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पेट की गंभीर चोट के बाद ठीक होने में लंबा समय लगने वाला है और उनके साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के साथ-साथ आईपीएल 2026 के कुछ मैच मिस करने की भी उम्मीद है। डॉक्टरों ने अय्यर को धीरे-धीरे और ध्यान से मॉनिटर किए जाने वाले रिहैबिलिटेशन प्लान की सलाह दी है। ये अपडेट ऐसे समय में आया है जब भारतीय उप-कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर के रिहैबिलिटेशन प्लान के अनुसार, दो महीने बाद उनका एक और USG स्कैन होगा। नतीजों के आधार पर, वो बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में पूरा रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। टाइमलाइन को देखते हुए, ये साफ़ है कि अय्यर कम से कम दो से तीन महीने तक बाहर रहेंगे, जिससे वो साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे।

29 साल के इस खिलाड़ी के लिए प्राथमिकता पूरी तरह से सुरक्षित रिकवरी है, ताकि ये पक्का हो सके कि वो चोट के बढ़ने के किसी भी जोखिम के बिना मैदान पर लौट सकें। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि अय्यर की रिकवरी थोड़ा और टाइम ले सकती है जिसके चलते वो पंजाब किंग्स के लिए शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हाल ही में अय्यर का USG स्कैन हुआ, जिसके रिज़ल्ट की रिव्यू जाने-माने स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की। स्कैन में ठीक-ठाक रिकवरी दिखी, जिससे वो हल्की एक्सरसाइज़ और रोज़ाना के काम फिर से शुरू कर सके। हालांकि, डॉक्टरों ने अगले महीने ऐसी कोई भी एक्टिविटी न करने की सलाह दी है जिससे पेट के अंदर का प्रेशर बढ़ सकता है। ऐसे में हर किसी का फोकस इस बात पर है कि अय्यर कब भारतीय टीम के लिए वापसी करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें