रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा वनडे कप्तान!

Updated: Thu, Aug 21 2025 10:48 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल नहीं बल्कि कोई और करेगा। जी हां, अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारत की हाल ही में घोषित टी-20 टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया लेकिन अब उन्हीं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने इस मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए बड़ी योजनाएं बनाई हैं। अय्यर को वनडे में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। अय्यर एशिया कप की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन लगता है कि चयनकर्ता उन्हें लेकर वनडे में अलग प्लानिंग कर रहे हैं। 

दैनिक जागरण के अनुसार, तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर औपचारिक और अनौपचारिक चर्चाएं हुई हैं। आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए, बीसीसीआई किसी एक खिलाड़ी के कंधों पर टीम की कमान का बोझ डालने को तैयार नहीं है। गिल वर्तमान टेस्ट कप्तान हैं और सूर्यकुमार की जगह टी-20 कप्तान बनने की दौड़ में भी आगे हैं। इंग्लैंड दौरे के समापन के बाद एक महीने से ज़्यादा के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलेगी।

ऐसे में वर्कलोड साझा करने के लिए, दो अलग-अलग कप्तान रखने का विचार किया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि गिल तीनों प्रारूपों के कप्तान नहीं बन पाएंगे। संभावना है कि अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ से पहले ही वनडे कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, ये रोहित शर्मा के भविष्य पर निर्भर करता है। इस संबंध में निर्णय एशिया कप के समापन के बाद लिया जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके भविष्य के बारे में पूछा जाएगा और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। अगर 38 वर्षीय रोहित वनडे से भी संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो अय्यर को इस प्रारूप का दीर्घकालिक कप्तान बनाया जाएगा और वो अफ्रीका में 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें