VIDEO: पंत-उर्वशी विवाद में शुभमन गिल भी कूदे, कहा- 'ऋषभ का उससे कोई लेना देना नहीं'

Updated: Sat, Nov 19 2022 16:42 IST
Image Source: Google

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत, ये दो ऐसे नाम हैं जिनको लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर चलती ही रहती है। इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी देखने को मिला लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि इनका विवाद ठंडे बस्ते में जा चुका है तभी शुभमन गिल का एक वीिडियो लाइमलाइट में आ गया है। इस वीडियो में शुभमन पंत और उर्वशी के बारे में बात कर रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो 'दिल दीयां गल्लां' नाम के एक चैट शो का है जहां शुभमन गिल एक गेस्ट बनकर गए थे और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा शो होस्ट कर रही थी। इस दौरान सोनम शुभमन से सवाल पूछते हुए कहती हैं, 'शुभमन आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस के नाम से बहुत छेड़ा जा रहा है। तो क्या उन्हें टीम में भी छेड़ा जाता है या बस बाहर ही उन्हें छेड़ा जा रहा है?'

सोनम द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में शुभमन कहते हैं, 'नहीं, वो अपने आप ही खुद को छिड़वा रही है। उसका ऋषभ से कोई लेना देना नहीं है। वो अपने आप ही कुछ ना कुछ करके कह रही है कि मुझे छेड़ो।'

शुभमन का जवाब सुनने के बाद सोनम हंसने लगती हैं और फिर पूछती हैं कि, क्या ऋषभ इससे डिस्ट्रैक्ट होते हैं? तो इसके जवाब में शुभमन कहते हैं कि नहीं उसे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उसे पता है कि कुछ है ही नहीं है। शुभमन के इस जवाब का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच इस विवाद की शुरुआत इस साल अगस्त में हुई थी जब उर्वशी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया था। उर्वशी ने कहा था कि "मिस्टर आरपी" उससे मिलने के लिए होटल की लॉबी में लगभग 10 घंटे तक उसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो उस वक्त सो रही थीं और उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर जो जंग शुरू हुई वो देखने लायक थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें