शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आई सामने, जानिए क्या टी-20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं?

Updated: Mon, Dec 01 2025 18:18 IST
Image Source: Google

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले 1 दिसंबर, सोमवार को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिटनेस चेक के लिए रिपोर्ट करेंगे। ये फिटनेस असेसमेंट ये तय करेगा कि वो 9 दिसंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ से पहले टीम में वापस आने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं।

गिल, जो कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट के कारण खेल से बाहर हो गए थे, अब तक रिहैबिलिटेशन में हैं। ये समस्या उस समय शुरू हुई जब गिल ने साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश की थी और उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोलकाता टेस्ट के बाद गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट और पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था।

गिल की अनुपस्थिति में, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को वनडे बैटिंग ग्रुप में शामिल किया, जबकि श्रेयस अय्यर के स्थान पर रुतुराज गायकवाड़ को टीम में रखा। केएल राहुल ने इस दौरान अंतरिम वनडे कप्तान के तौर पर टीम की कप्तानी की और रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 17 रन से जीत दिलाई। इस मैच में विराट कोहली का शतक, रोहित शर्मा का अर्धशतक और कुलदीप यादव के चार विकेटों ने अहम भूमिका निभाई।

गिल के इलाज के दौरान उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया और 21 दिनों के रेस्ट और रिहैब प्लान पर रखा गया, जिसमें स्ट्रेंथनिंग एक्सरसाइज भी शामिल थीं। COE स्पोर्ट्स साइंस यूनिट अब उनके फिटनेस टेस्ट का पूरा सीक्वेंस करेगी, जिसमें क्रिकेट से जुड़े मूवमेंट, मोबिलिटी और स्टेबिलिटी की जांच की जाएगी। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि गिल को तब तक फिट घोषित नहीं किया जाएगा जब तक वो पूरी तरह से मूवमेंट में सक्षम नहीं हो जाते और बल्लेबाजी रूटीन में कोई परेशानी नहीं आती। गिल की वापसी की कोई निश्चित टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए गिल के खेलने पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। हालांकि, शुरुआती संकेतों से ऐसा लगता है कि उनकी वापसी के लिए चांस बराबर हैं। सिलेक्शन पैनल फिलहाल COE से फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और तब तक टीम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। गिल को ग्रीन सिग्नल मिलने पर टीम के लिए वापस आकर मैच की तैयारी शुरू करने में कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन यदि इसमें देरी होती है, तो भारत मौजूदा विकल्पों के साथ सीरीज़ जारी रखेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें