WATCH: एंडरसन ने लिया छक्के का बदला, उखाड़ डाली शुभमन की स्टंप्स

Updated: Fri, Mar 08 2024 12:52 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित ने आउट होने से पहले 103 रन बनाए जबकि शुभमन ने अपने करियर का 11वां शतक लगाया।

ऐसा लग रहा था कि शुभमन इस शतक को एक बड़े शतक में तब्दील करेंगे लेकिन एक बार फिर से जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। शुभमन 110 के स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, बोल्ड होने से पहले उन्होंने एंडरसन की जमकर पिटाई की। इस दौरान उन्होंने एक सीधा छक्का भी मारा जिसको देखकर इंग्लिश फैंस बौखला गए।

इसके बाद दूसरे दिन लंच के बाद पहले ही ओवर में शुभमन ने एंडरसन को आड़े हाथों लेते हुए दो चौके जड़ दिए। हालांकि, इसके बाद एंडरसन ने अपने अगले ही ओवर में शुभमन के होश उड़ाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह एंडरसन ने अपनी पिटाई का बदला भी ले लिया। शुभमन ने एंडरसन को जो छक्का मारा उसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। 

Also Read: Live Score

अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन से आगे खेलने उतरी। पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गवाया और रोहित-शुभमन ने 129 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया। फिलहाल भारतीय टीम इस मैच में काफी आगे नजर आ रही है और अगर इंग्लैंड को इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें भारत के मिडल ऑर्डर को सस्ते में आउट करना होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें