Shubman Gill ने रचा इतिहास, तोड़ा 58 साल पुराना रिकॉर्ड और एक खास रिकॉर्ड लिस्ट का भी बने हिस्सा
Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स (ENG vs IND 1st Test) में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की कैप्टेंसी 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुभमन गिल के लिए ये बतौर टेस्ट कैप्टन पहला मुकाबला है और इसी के साथ अब उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में भारत की अगुवाई करने वाले 37वें कप्तान हैं और हेडिंग्ल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिख दिया गया है।
गिल ने तोड़ा 58 साल पुराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल इंग्लैंड की जमीन पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 25 साल 285 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया जिसके साथ ही उन्होंने मंसूर अली खान पटौदी का 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि मसूर अली खान पटौदी ने साल 1967 में हेडिंग्ले के मैदान पर ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी। पटौदी उस समय 26 साल 154 दिन के थे।
इस खास रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बने शुभमन गिल
इसके अलावा शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कैप्टेंसी करने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। वो मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भारत को लीड करने वाले सबसे युवा कप्तान बने हैं। देखें लाइव स्कोर
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।