Shubman Gill ने ओवल में रचा इतिहास, Kohli और Ajit Wadekar के बाद ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान

Updated: Mon, Aug 04 2025 19:39 IST
Image Source: X

Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले में पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर सीरीज को ड्रॉ कर दिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में बतौर कप्तान जीत हासिल कर एक खास यादगार उपलब्धि हासिल की है। इस जीत ने उन्हें भारतीय कप्तानों की एक खास लिस्ट में शामिल कर दिया है, जहां अब तक सिर्फ दो दिग्गजों के नाम थे। 

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट में 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ की। इस जीत के साथ ही शुभमन ने एक नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

पंजाब के 25 साल के इस बल्लेबाज़ ने ओवल में जीत हासिल कर खुद को अजित वाडेकर और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल कर लिया है। ओवल के मैदान पर टेस्ट जीतने वाले गिल भारत के सिर्फ तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले अजित वाडेकर ने 1971 में और विराट कोहली ने 2021 में यहां जीत दर्ज की थी।

इतना ही नहीं, इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में भी गिल शामिल हो गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ कपिल देव (1986 में 2 जीत) और विराट कोहली (2018-2021 के बीच 3 जीत) ने किया था।

गिल की अगुवाई में भारत ने इस टेस्ट सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया, और कप्तान खुद भी बल्ले से आग उगलते रहे। पांच टेस्ट मैचों में गिल ने चार शानदार शतक जड़ते हुए कुल 754 रन बनाए। यह किसी भी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा रन हैं। इस मामले में शुभमन ने 1990 में तीन टेस्ट में 752 रन बनाने वाले इंग्लैंड के Graham Gooch को पीछे छोड़ दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने दूसरी पारी में 104 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट झटके। टीम ने 374 रन का विशाल टारगेट डिफेंड करते हुए मैच अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें