Shubman Gill ने इंग्लैंड में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर किए एक नहीं पूरे 13 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम

Updated: Thu, Jul 03 2025 22:23 IST
Image Source: Google

Shubman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 387 गेंदों में 269 रन ठोककर सिर्फ इंग्लैंड को ही नहीं, रिकॉर्ड बुक को भी हिला दिया। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए कुल 13 बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। ये सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने करियर की अब तक की सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाए। इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे। आइए डालते हैं नज़र एक-एक कर उन 13 रिकॉर्ड्स पर जो इस एक पारी में बन गए:

1. SENA में भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर
अब तक SENA देशों में सबसे बड़ा स्कोर सचिन के नाम था (241* रन, सिडनी 2004), लेकिन गिल ने उसे पीछे छोड़ते हुए 269 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।

2. टेस्ट में भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर
गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 में पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रहते हुए 254* रन बनाए थे। अब टेस्ट इतिहास में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर शुभमन गिल (269) के नाम है।

3. इंग्लैंड में 250+ रन बनाने वाले तीसरे विदेशी कप्तान
गिल से पहले सिर्फ दो विदेशी कप्तानों ने इंग्लैंड में 250+ रनों की पारी खेली थी, ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (311 रन, 1964) और साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ (277 और 259 रन, 2003)। अब इस एलीट लिस्ट में गिल भी शामिल हैं।

4. विदेश में 250+ टेस्ट स्कोर करने वाले तीसरे भारतीय
विदेश में 250+ का आंकड़ा छूने वाले गिने-चुने भारतीय बल्लेबाज़ हैं। वीरेंद्र सहवाग (309, 254) और राहुल द्रविड़ (270) के बाद अब शुभमन गिल तीसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने विदेशी ज़मीन पर 250 से ज्यादा रन बनाए।

5. टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान
गिल से पहले सिर्फ पांच कप्तानों ने भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली (7 बार)। अब गिल का नाम भी इस खास क्लब में दर्ज हो गया है।

6. सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
गिल ने ये दोहरा शतक 25 साल और 298 दिन की उम्र में लगाया। उनसे कम उम्र में सिर्फ मंसूर अली खान पटौदी (23 साल, 239 दिन) ने ऐसा किया था। ये बताता है कि गिल भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे युवा और प्रभावी कप्तानों में शामिल हो गए हैं।

7. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट में शतक
शुभमन गिल अब उन भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक ठोके। इससे पहले अज़हरुद्दीन, वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ (दो बार) ऐसा कर चुके हैं।

8. इंग्लैंड के खिलाफ बैक-टू-बैक टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
गिल से पहले विजय हजारे और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी। अब ये उपलब्धि गिल के नाम भी जुड़ गई है।

9. बतौर कप्तान पहले टेस्ट में सेंचुरी और दूसरे में डबल सेंचुरी
शुभमन गिल भारत के सिर्फ दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी और अगले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। इससे पहले सुनील गावस्कर ऐसा कमाल कर चुके हैं। इससे गिल का क्लास और लगातार प्रदर्शन दोनों सामने आता है।

10. SENA में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान
इससे पहले SENA देशों में किसी भी एशियाई कप्तान का बेस्ट स्कोर 193 रन था, श्रीलंका के दिलशान के नाम (लॉर्ड्स, 2011)। गिल ने इस रिकॉर्ड को भी 269 रन के साथ पीछे छोड़ दिया।

11. विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
पहले ये कारनामा विराट कोहली ने किया था, जब उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज में 200 रन बनाए थे। अब गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, और वो भी इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण कंडीशन में।

12. इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर
सुनील गावस्कर ने 1979 में द ओवल पर 221 रन बनाए थे। अब वो रिकॉर्ड भी टूट चुका है, गिल के 269 रन ने भारत की ओर से इंग्लैंड में बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

13. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर
2019 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन गिल की ये 269 रन की पारी अब WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें