Twitter Reaction: सिर्फ 9 गेंद खेलकर OUT हुए प्रिंस शुभमन गिल... सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Updated: Thu, Feb 15 2024 12:45 IST
Shubman Gill

Shubman Gill Duck: भारत और इंग्लैंड (IND vs END 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है, जहां युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। राजकोट के मैदान पर गिल इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने सिर्फ 9 गेंद ही टिक सके और फिर मार्क वुड (Mark Wood) की आग उगलती गेंद पर विकेट के पीछे बेन फोक्स (Ben Foakes) को कैच देकर अपना विकेट खो बैठे।

बीते समय में शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन भारतीय टीम की टेंशन का कारण बना हुआ है और फैंस भी उन पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। गिल दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में बिना रन बनाए डक पर आउट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने गिल की फॉर्म से लेकर तकनीक तक पर सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं टिक पाते शुभमन गिल

गिल का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब रहा है। आपको बता दें कि वो अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में चार बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं और ऐसा सिर्फ और सिर्फ इंग्लैंड के सामने ही हुआ है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि गिल ने इंग्लिश टीम के सामने 8 मैचों में 14 इनिंग खेली है जिसके दौरान उन्होंने महज 23 की औसत से 301 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर मौजूदा सीरीज की तो इसमें भी गिल के बैट से एक शतकीय इनिंग के अलावा कुछ भी खास नहीं दिखा है। वो अब तक 3 मैचों की पांच पारियों में 32 की औसत से सिर्फ 161 रन बनाए पाए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान वो 2 बार बिना खाता खोले ही आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें