VIDEO: पिच कंट्रोवर्सी पर क्या बोले शुभमन गिल ? जवाब सुनकर हंस पड़े सभी लोग

Updated: Thu, Nov 16 2023 11:46 IST
Image Source: Google

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 70 रनों के बड़े अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब फैंस को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की खुशबू आने लगी है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन खेल शुरू होने से पहले पिच को लेकर काफी बवाल हुआ। ऐसी खबरें थीं कि भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पिच बदल दी है।

कुछ लोगों का कहना था कि भारत अपनी पसंदीदा पिच पर खेलने का इच्छुक था, ना कि नई पिच पर जिसे सेमीफाइनल के लिए तैयार रखा गया था। पिच के इस बवाल पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी भड़ास निकाली और इन सब बातों को बकवास बताया लेकिन जब पिच विवाद को लेकर भारत के क्रिकेटर शुभमन गिल से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर सब हंस पड़े।

एक पत्रकार ने शुभमन से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसी मामले पर सवाल पूछा जिसके जवाब में शुभमन ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी पता चल रहा है कि ऐसा भी हुआ है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, "मुझे अभी पता चला है कि पिच को लेकर विवाद था। विवाद क्या था।"

शुभमन का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और खुद शुभमन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आप इस मज़ेदार जवाब के वीडियो को नीचे देख सकते हैं। वहीं, शुभमन ने ये भी कहा कि अगर उन्हें क्रैम्प्स नहीं आए होते तो वो अपना शतक पूरा कर लेते। उन्होंने कहा, "अगर मुझे ऐंठन का सामना नहीं करना पड़ता तो मैं अपना शतक पूरा कर लेता। हम जिस स्कोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, भले ही मैं शतक बना पाऊं या नहीं, हम वहां पहुंचने में सफल रहे जिसकी हमें वास्तव में 25 या 30वें ओवर के दौरान उम्मीद थी। हमने रन बनाए इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने शतक बनाया या नहीं।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में गिल ने आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कीवी टीम के खिलाफ जीत के बाद भारत अब 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलने के लिए तैयार है। ये मैदान गिल का पसंदीदा मैदान है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो फाइनल में भारत के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें