Shubman Gill ने हासिल किया सुनहरा रिकॉर्ड, पाकिस्तान के दिग्गज का 19 साल पुराना आंकड़ा तोड़ इंग्लैंड में रचा इतिहास
Shubman Gill Record: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी वाली पहली सीरीज में ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने इंग्लैंड में किसी भी एशियाई बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया। भारत 2-1 से पिछड़ा हुआ है, ऐसे में गिल के रन टीम इंडिया को इस सीरीज में बचाने के लिए बहुत जरुरी हैं।
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार, 26 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दौरान इतिहास रच दिया। कप्तानी वाली पहली सीरीज खेल रहे गिल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गिल को पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दूसरी पारी में महज़ 13 रन चाहिए थे, जो उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सेशन में पूरे कर दिए। यूसुफ ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में 631 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था।
अब गिल 632+ रन के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं और 700 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज़ बनने का मौका भी रखते हैं, जो इंग्लैंड में आज तक कोई नहीं कर सका है।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज़
- शुभमन गिल – 632+ रन (2025, भारत)
- मोहम्मद यूसुफ – 631 रन (2006, पाकिस्तान)
- राहुल द्रविड़ – 602 रन (2002, भारत)
- विराट कोहली – 593 रन (2018, भारत)
- सुनील गावस्कर – 542 रन (1979, भारत)
Also Read: LIVE Cricket Score
गिल का इस मैच में रन बनाना भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि टीम इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है। मैच की स्थिति देखें तो अब तक मुकाबला पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में रहा है। चौथे दिन ओल्ड ट्रैफोर्ड में मेज़बान टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जो रूट और बेन स्टोक्स की शतकीय पारियों ने इंग्लिश टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, जबकि भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे हालात में भारत के लिए मैच जीतने से ज्यादा इसे बचाना चुनौती बन चुका है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही, जहां टीम ने शून्य पर ही अपने दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले खो दिया। अब सारी जिम्मेदारी गिल के कंधों पर है, जो टीम को संकट से निकालने की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं।